हिस्ट्रीशीटर जहूर हुसैन खोखरी के साथ गिरफ्तार

History sheeter Zahoor Hussain arrested along with Khokhar


कठुआ 01 जून ।एसएसपी कठुआ के समग्र देखरेख में कठुआ पुलिस ने बिलावर थाना अधिकार क्षेत्र में एक धारदार हथियार (खोखरी) के साथ हार्डकोर अपराधी को गिरफ्तार किया है।

जनकारी के अनुसार बिलावर पुलिस स्टेशन को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि एक हार्डकोर अपराधी हिस्ट्रीशीटर जहूर हुसैन पुत्र अब्दुल हुसैन निवासी ढेर तहसील बिलावर बिलावर क्षेत्र में धारदार हथियार लेकर घूम रहा है तथा वह पुलिस थाना बिलावर के क्षेत्राधिकार में कोई जघन्य अपराध करने की फिराक में है। सूचना के अनुसार एफआईआर 84/2025 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा जांच के दौरान एसएचओ बिलावर इंस्पेक्टर जहीर मुश्ताक के नेतृत्व में पुलिस थाना बिलावर की पुलिस पार्टी को बिलावर क्षेत्र में तैनात किया गया तथा उक्त हार्डकोर अपराधी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी व्यक्ति की तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक धारदार हथियार बरामद किया गया। उल्लेखनीय है कि विभिन्न पुलिस थानों में उसके खिलाफ 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं तथा वह पुलिस थाना बिलावर का हिस्ट्रीशीटर भी है।

---------------

   

सम्बंधित खबर