भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

जगदलपुर, 22 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं जगदलपुर विधायक किरण देव ने मंगलवार को जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में ज्योति नर्सरी से करकापाल जंक्शन एवं बोधघाट थाना तक 4.50 किलोमीटर सड़क,जिसकी लागत 9 करोड़ 36 लाख रुपये की राशि से सड़क चौड़ीकरण निर्माण कार्य हो रहा है, जिसके निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने संबंधित अधिकारियों एवं ठेकेदार को सड़क निर्माण कार्य गुणवत्ता एवं समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने बताय कि ज्योति नर्सरी से करकापाल मार्ग निर्माण की मांग वर्षों से क्षेत्रवासियों ने किया था, हमारी सरकार बनने के पश्चात इस मार्ग की मांग मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं उपमुख्यमंत्री पीडब्ल्यूडी मंत्री अरुण साव से मांग रखा गया था, जिस पर हमारी डबल इंजन की सरकार ने स्वीकृति के पश्चात निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया। निर्माण कार्य चल रहा है, जिसका 60 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, शेष कार्य को भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा। जनता को जल्द अच्छी सड़क की सौगात मिलेगी। देव ने कहा कि जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में नगरीय निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्र में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं । जनमानस को मूलभूत सुविधा देना हमारा दायित्व एवं कर्तव्य है, जिसको हमारी सरकार में लगातार पूरा किया जा रहा है । निरीक्षण के दौरान जनपद अध्यक्ष पदलाम नाग, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम कश्यप, रिंकू पांडे, कार्यपालन अभियंता राजीव बतरा, उप अभियंता सीबी. केसरिया, मोहम्मद परवेज खान एवं अक्षय सिंह साथ उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर