दिल्ली रैली पर बीजेपी का कांग्रेस पर हमला, पूर्व मंत्री बोले : चुनावी सुधार नहीं, घुसपैठियों को बचाने की कोशिश

दिल्ली रैली पर बीजेपी का कांग्रेस पर हमला, पूर्व मंत्री बोले : चुनावी सुधार नहीं, घुसपैठियों को बचाने की कोशिश


जम्मू, 14 दिसंबर । सीनियर बीजेपी नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बाली भगत ने रविवार को कांग्रेस की दिल्ली रैली पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह प्रदर्शन चुनावी सुधारों के लिए नहीं, बल्कि अवैध घुसपैठियों को बचाने और जनता को गुमराह करने का प्रयास था। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस तथ्यों की कमी के कारण भ्रम फैलाने की राजनीति कर रही है। एक बयान में बाली भगत ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसद में चुनावी सुधारों पर विपक्ष के आरोपों का तथ्यात्मक जवाब दे चुके हैं, इसके बावजूद कांग्रेस सड़कों पर उतरकर बेबुनियाद आरोप लगा रही है। उन्होंने कांग्रेस पर तुष्टीकरण की राजनीति करने और चुनावी हार के बाद संवैधानिक संस्थाओं को निशाना बनाने का आरोप लगाया।

स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसईआर) प्रक्रिया का बचाव करते हुए भगत ने बिहार मॉडल का हवाला दिया और कहा कि इस प्रक्रिया से चुनावी पारदर्शिता मजबूत हुई है। उन्होंने राहुल गांधी को चुनौती दी कि यदि उन्हें किसी तरह की अनियमितता का संदेह है तो रैलियों के बजाय अदालत का रुख करें। कांग्रेस रैली में कथित तौर पर प्रधानमंत्री के खिलाफ धमकी से जुड़े वीडियो का जिक्र करते हुए भगत ने इसे कांग्रेस की असली मानसिकता करार दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस संविधान की आड़ में वंशवादी राजनीति को बचाने की कोशिश कर रही है और ऐसी राजनीतिक नौटंकी से देश का लोकतंत्र कमजोर नहीं होगा।

   

सम्बंधित खबर