भाजपा ने दिल्ली जल बोर्ड बिल मामले पर दिल्ली सरकार पर निशाना साधा

नई दिल्ली, 4 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली में लोगों को मिल रहे पानी के गलत बिलों पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का बयान एक बहुत बड़ा छलावा है।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने आज कहा कि फ्री पानी का दावा करने वाली केजरीवाल सरकार के राज में नलों में पानी या तो आता नहीं और आता है तो काला जहरीला आता है परन्तु लोगों को बिल हजारों में नही लाखों रुपये में आ रहे हैं।

सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जवाब दें, दिल्ली जलबोर्ड उन विभागों में है, जो पूरी तरह आआपा सरकार के आधीन है। इसके बावजूद गलत बिलों को आज ठीक करने में क्या दिक्कत है, गलत बिल दिल्ली जल बोर्ड ने लोगों को भेजे हैं?

उन्होंने कहा कि केजरीवाल छलावा बंद करें। जलबोर्ड को गलत बिल माफ नहीं करने, ठीक करने हैं। इसे आज और अभी ठीक करें।, इसमें तो मॉडल कोड आफ कंडक्ट भी बाधक नहीं होगी। इसके साथ ही केजरीवाल यह भी बतायें कि उन लोगों का क्या होगा, जो ऐसे गलत बिल भर चुके हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर