पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ भाजपा ने फूंका मुख्‍यमंत्री का पुतला

दुमका, 1 जुलाई (हि.स.)। हूल दिवस के अवसर पर शहीद स्थली भोगनाडीह में पुलिसिया लाठीचार्ज और आंसू गैस की कार्रवाई के खिलाफ भाजपा जिला इकाई ने टीन बाजार चौक पर मंगलवार को मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया।

इस अवसर पर जमकर भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने हेमंत सरकार विरोधी नारे लगाये। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला अध्यक्ष गौरवकांत ने किया। भाजपा ने पुलिस की। कार्रवाई को आदिवासी-मूलवासी की आवाज को कुचलने का प्रयास बताया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गौरवकांत ने कहा कि हूल दिवस केवल एक तिथि नहीं, बल्कि आदिवासी समाज के संघर्ष, स्वाभिमान और बलिदान का प्रतीक है। ऐसे ऐतिहासिक दिवस पर आदिवासी समुदाय के लोगों के ऊपर लाठी और आंसू गैस छोड़कर हेमंत सरकार ने यह सिद्ध कर दिया कि वह आदिवासी हितैषी होने का केवल दिखावा करती है, जबकि व्यवहार में उनकी आवाज दबाने में जुटी हुई है।

इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ अंजुला मुर्मू ने कहा कि भाजपा आदिवासी समाज की अस्मिता, अधिकार और सम्मान की रक्षा के लिए सदैव संघर्षरत रही है और आगे भी रहेगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हेमंत सरकार की ऐसी जनविरोधी और दमनकारी नीतियों को भाजपा हर स्तर पर उजागर करती रहेगी। साथ ही पार्टी लोकतांत्रिक तरीके से उसका पुरजोर विरोध करती रहेगी। अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष रमेश मुर्मू ने कहा कि हूल दिवस के अवसर पर आदिवासी समाज के ऊपर इस तरह की बर्बरता करके हेमंत सरकार ने साबित कर दिया कि उसे आदिवासियों के इतिहास और उनकी भावनाओं से कोई लेना-देना नहीं है। मोर्चा इस अन्याय के खिलाफ हर गांव और हर पंचायत में आवाज बुलंद करेगा।

इस अवसर पर जिला मंत्री गुंजन मरांडी ने कहा कि हूल दिवस जैसे गौरवपूर्ण दिन पर शांतिपूर्ण सभा को रोका जाना और फिर आदिवासी समाज पर लाठीचार्ज किया जाना बेहद शर्मनाक है। भाजपा इसे कभी स्वीकार नहीं करेगी और जनता को सच्चाई बताने के लिए लगातार जनजागरण अभियान चलाएगी।

मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रविकांत मिश्रा, निवास मंडल, जिला महामंत्री पवन केसरी, धर्मेंद्र सिंह बिट्टू, विवेकानंद राय, बबलू मंडल, सोनी हेंब्रम, नवल किस्कू, रूपेश मंडल, सुजीत यदुवंशी, दीप्तांशु कोचगवे, मनोज साह, मृणाल मिश्रा, दिनेश सिंह,अरविंद दुबे, रमेश मुर्मू, अजय गुप्ता सहित अन्‍य मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार

   

सम्बंधित खबर