अपने विधानसभा क्षेत्र का विकास और लोगों की समस्याओं का हल करना हमारे डीएनए मे है-जसरोटिया

कठुआ, 21 सितंबर (हि.स.)। जसरोटा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजीव जसरोटिया की चुनावी बैठकों का दौरा लगातार जारी है जिसमें उन्हें लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।

शनिवार को भाजपा प्रत्याशी राजीव जसरोटिया ने जसरोटा विधानसभा क्षेत्र के अधीन पड़ती पंचायत हमीरपुर, गनियारी, संगन, अमाला, डाब्बी, दसानु, चंदवां, सेसवां, बन्न आदि में चुनावी बैठक की जहां पर सैंकड़ो लोगों ने भाग लेकर राजीव को भरपूर समर्थन दिया। बैठक में राजीव जसरोटिया ने भाजपा के संकल्प पत्र के आधार पर सरकार की कई जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए लोगों को भाजपा के समर्थन में वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र का विकास करना और लोगों की समस्याओं को हल करना उनके डीएनए में है। राजीव जसरोटिया ने कहा कि जम्मू कश्मीर में भाजपा की सरकार बनेगी और भाजपा का ही मुख्यमंत्री होगा। सरकार बनने के बाद वृद्धा पेंशन एक हजार से बढ़ाकर तीन हजार की जाएगी, गरीब परिवारों के बच्चों को ट्यूशन या कोचिंग लेने के लिए सालाना बीस हजार रूपेय, गरीब परिवार में वरिष्ठ वृद्ध महिला को सालाना 18 हजार रुपए, प्रगति शिक्षा योजना के तहत छात्रों को तीन हजार रुपए प्रति वर्ष यातायात भŸा। इसी प्रकार आयुष्मान के तहत 5 लाख तक निशुल्क इलाज की अवधि को बढ़ाकर 7 लाख रुपए, गरीब लोगों को पांच-पांच मरला जमीन की अलार्टमेंट, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश भर में 3 करोड़ गरीबों के मकान बनाने का ऐलान किया गया है। उन्होंने कहा कि करोना काल में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब लोगों को मुफ्त में राशन वितरित किया जो आज तक मिल रहा है जिसे अगले 5 सालों के लिए बढ़ा दिया गया है। राजीव जसरोटिया ने कांग्रेस एनसी सहित अन्य पर्टियों की आलोचना करते हुए कहा कि धारा 370 पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महबूबा मुफ्ती कहती थी कि जम्मू कश्मीर में कोई तिरंगा उठाने वाला नहीं मिलेगा लेकिन आज सबसे ज्यादा तिरंगे कश्मीर में लहराए जा रहे हैं और पहली बार तिरंगे के नीचे विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आपके परिवार के बच्चों की पढ़ाई का खर्च, आपके खाने का खर्च, दवाई का खर्च, मकान बनाने आदि का खर्च सब मोदी सरकार उठेगी लेकिन सबसे पहले मोदी सरकार बनाना बहुत जरूरी है। वहीं अंत में राजीव जसरोटिया ने एक बार फिर से जनता से अपील की कि आने वाली 1 तारीख तक आप वोटो की राखी करेंगे और 1 तारीख के बाद मैं चौकीदार बनाकर आप लोगों की सेवा करूंगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

   

सम्बंधित खबर