भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी पर हमला, सुरेश अवस्थी ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी के गुंडों ने किया हमला

-मतदाताओं की आईडी चेक करने के मामले में दो दरोगा निलंबित

कानपुर,20 नवम्बर(हि.स.)। सीसामऊ उपचुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेश अवस्थी की गाड़ी में लाल इमली चौराहे के पास अचानक से हमला बोल दिया। भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी में एक पत्थर जाकर लगा। यह देखते ही उनके समर्थक विरोध प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर नोडल अधिकारी महेश कुमार मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे और किसी तरह मामले को शांत कराने के बाद उनके काफिले को वहां से रवाना कर दिया।

अपर पुलिस उपायुक्त मध्य महेश कुमार ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्था का काफिला लाल इमली चौराहे के पास पहुंचा था कि अचानक कुछ लोग पथराव करने लगे। यह सूचना मिलते ही मैं खुद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उनके आक्रोशित कार्यकर्ताओं को किसी तरह शांत कराया। उसके बाद उनके काफिले को वहां से रवाना कर दिया गया है। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलेगी तो आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी के गुंडों ने जबरन हमला किया। सपा के गुंडे इस तरह की गुंडई हमेशा करते रहें है। यह चुनाव जबरन गुंडई करके जीतना चाह रहें है।

मतदाताओं की आईडी चेक करने के मामले में दो दरोगा निलंबित

चुनाव आयोग के मना करने के बावजूद कानपुर नगर के विधानसभा सीट के सीसामऊ में पुलिस कर्मियों द्वारा मतदाताओं की वोटर आईडी चेक करने को लेकर सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी और सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से शिकायत की। मामले को गंभीरता से लेते हुए चुनाव आयोग ने उपनिरीक्षक अरुण सिंह और राकेश नादर को निलंबित कर दिया है। चुनाव आयोग ने ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को चुनाव प्रक्रिया का पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

   

सम्बंधित खबर