दिल्ली चुनाव को लेकर भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक, उम्मीदवारों के नामों पर होगी चर्चा
- Admin Admin
- Jan 10, 2025
नई दिल्ली, 10 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय में केन्द्रीय चुनाव समिति(सीईसी) की अहम बैठक शुरू हो गई है।
शुक्रवार देर शाम को आयोजित इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, हर्ष मल्होत्रा, दुष्यंत गौतम, सहित दिल्ली के प्रभारी और महासचिव भी मौजूद हैं। इस बैठक में दिल्ली विधान सभा चुनाव के उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा। माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद भाजपा दूसरी सूची जारी कर सकती है।
उल्लेखनीय है कि भाजपा दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 29 उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा कर चुकी है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है। आज पहले दिन नौ उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है। चुनाव के लिए नामांकन करने की अंतिम तारीख 17 फरवरी है। दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान है और 8 फरवरी को मतगणना है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने भी कई सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी