डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी कांग्रेस : राजेश तिवारी

मीरजापुर, 4 जनवरी (हि.स.)। चुनार तहसील के नरायनपुर ब्लाक के ग्रामसभा रैपुरिया में शनिवार को आयोजित अंबेडकर सम्मान चौपाल कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव और उत्तर प्रदेश के सह-प्रभारी, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश तिवारी ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणियों को कांग्रेस पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।

राजेश तिवारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब यूपीए सरकार ने डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व में काम किया, तब रोजगार गारंटी योजना, खाद्य सुरक्षा कानून, शिक्षा का अधिकार, किसानों का कर्ज माफ, और राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना जैसे जनकल्याणकारी कदम उठाए गए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के शासनकाल में युवा बेरोजगार हो गए हैं, किसान बेहाल हैं और जनता महंगाई व जीएसटी के बोझ से परेशान है।

उन्होंने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर जनता को जीएसटी से राहत दी जाएगी। तिवारी ने मोदी सरकार पर देश की अर्थव्यवस्था को चौपट करने और समाज को सांप्रदायिक आधार पर बांटने का आरोप लगाया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रामलखन भारती ने की और संचालन जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. शिवकुमार सिंह पटेल ने किया। इस अवसर पर कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पदाधिकारी, और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी, सरिता पटेल, बृजेंद्र मिश्रा और अन्य प्रमुख नाम शामिल थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर और उनके विचारों के प्रति सम्मान प्रकट किया।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर