भाजपा ने उमर अब्दुल्ला के शासन दृष्टिकोण की आलोचना की, भारतपोल पोर्टल लॉन्च की प्रशंसा की

जम्मू, 8 जनवरी (हि.स.)। भाजपा प्रवक्ता गिरधारी लाल रैना ने उमर अब्दुल्ला के दिल्ली के लगातार दौरे के पीछे के औचित्य पर सवाल उठाया तथा नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) नेता से जम्मू-कश्मीर के लोगों से किए गए शासन वादों पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया। जम्मू के त्रिकुटा नगर में भाजपा मुख्यालय में भाजपा प्रवक्ता गौरव गुप्ता तथा भाजपा मीडिया सचिव डॉ. प्रदीप महोत्रा ​​के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए रैना ने एनसी पर दशकों से केंद्रीय फंडिंग पर वित्तीय निर्भरता को बढ़ावा देने तथा जम्मू-कश्मीर के अपने राजस्व स्रोतों को विकसित करने में विफल रहने का आरोप लगाया।

रैना ने मुख्यमंत्री की आलोचना की कि वे एक साथ केंद्र से उदार फंडिंग मांग रहे हैं तथा पर्यटकों के दौरे को सांस्कृतिक आक्रमण बता रहे हैं। उन्होंने मंत्रियों के लिए वाहन खरीदने जैसी नई देनदारियों का निर्माण करते हुए वित्तीय सहायता की मांग करने के औचित्य पर सवाल उठाया जिसे उन्होंने अनुत्पादक व्यय माना। भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के वित्तीय सुधारों पर प्रकाश डालते हुए रैना ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का बजट 2013-14 में 38,068 करोड़ रूपये से बढ़कर 2023-24 में 1,18,000 करोड़ रूपये से अधिक हो गया है जबकि इसी अवधि के दौरान पूंजीगत व्यय 9,074 करोड़ रूपये से बढ़कर 36,904 करोड़ रूपये हो गया है। रैना ने एनसी पर वित्तीय स्थिरता की तलाश के लिए केंद्र सरकार के साथ सहयोगात्मक प्रयास जैसे शब्दों का उपयोग करके दोहरे मापदंड अपनाने का भी आरोप लगाया जबकि संसद के कानून की निंदा करते हुए इसे कतंत्र का मजाक बताया।

उन्होंने लोगों से सरकार को उसके वादों के लिए जवाबदेह ठहराने और विभाजनकारी बयानबाजी के खिलाफ सतर्क रहने का आग्रह किया। इस बीच गौरव गुप्ता ने भारतपोल पोर्टल शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सराहना की जो साइबर अपराध, मादक पदार्थों की तस्करी और मानव तस्करी जैसे अंतरराष्ट्रीय अपराधों से निपटने के उद्देश्य से एक परिवर्तनकारी पहल है। गुप्ता ने इस बात पर जोर दिया कि पोर्टल स्थानीय पुलिस और जांच अधिकारियों को अपराध और भगोड़े से संबंधित जानकारी सीधे अपलोड करने की अनुमति देता है जिससे इंटरपोल के नेटवर्क के माध्यम से त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित होती है। गुप्ता ने कहा यह पहल न केवल तकनीकी क्षमताओं को आगे बढ़ाती है बल्कि पीएम मोदी और एचएम शाह के दूरदर्शी नेतृत्व को भी दर्शाती है जो भारत को सुरक्षा और कानून प्रवर्तन में वैश्विक नेता के रूप में स्थापित करती है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

   

सम्बंधित खबर