सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए कड़े निर्देश, भारी वाहनों का दिन में प्रवेश वर्जित
- Admin Admin
- Dec 01, 2025
-लोक निर्माण विभाग को सभी सड़कों की जांच कर डिजिटल डायरी एक सप्ताह में उपलब्ध कराने के निर्देश
औरैया, 01 दिसंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के कलेक्ट्रेट में सोमवार काे एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने सड़क सुरक्षा को लेकर निर्देश जारी किए। दोनों अधिकारियों ने कहा कि संबंधित विभाग अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करें, ताकि दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोक लग सके और आमजन का जीवन सुरक्षित रहे।
जिलाधिकारी ने दुर्घटना बाहुल्य स्थलों के चिन्हांकन कर वहां आवश्यक संकेतक एवं सूचना पट्ट तत्काल स्थापित कराने के निर्देश दिए। साथ ही सर्विस रोड पर अंडरपास स्थलों के दोनों ओर स्पीड ब्रेकर बनाए जाने को जरूरी बताया। उन्होंने नवीन मंडी समिति के सामने लगा सूचना पट्ट आवागमन में बाधक होने के कारण इसका अन्यत्र स्थापित कराने का निर्देश दिया।
एनएचएआई की सर्विस रोड व नगरीय क्षेत्र में खराब प्रकाश व्यवस्था को तुरंत दुरुस्त कराने का निर्देश एनएचएआई अधिकारी सत्यवीर सिंह एवं नगर पालिका अधिकारी को दिया गया। औरैया–दिबियापुर मार्ग की झाड़ियों की सफाई तथा समाधान पूर्वा में हाइट गेज स्थापित करने पर भी जोर दिया गया, ताकि बड़े वाहनों के आवागमन को नियंत्रित किया जा सके। बैठक में बेला–बिधूना–तिर्वा मार्ग पर गड्ढा भराई का कार्य तत्काल कराए जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही लोक निर्माण विभाग को सभी सड़कों की जांच कर डिजिटल डायरी एक सप्ताह में उपलब्ध कराने के लिए कहा गया।
नगर क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को मजबूत करने के लिए समिति ने प्रातः 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक भारी वाहनों—डंपर व बड़े ट्रकों—के प्रवेश पर रोक (नो एंट्री) लागू करने का प्रस्ताव पारित किया। जालौन चौराहा से यमुना नदी तक जाने वाले मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराने का भी निर्देश दिया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर मानकविहीन संचालित प्रतिष्ठानों पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश भी जारी किए गए। बैठक में अपर जिलाधिकारी अविनाश चंद्र मौर्य सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार



