
पलवल, 17 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के संगठन में एक महत्वपूर्ण बदलाव हुआ है, जिसमें विपिन बैंसला को पलवल जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। भाजपा के राज्य नेतृत्व द्वारा यह निर्णय लिया गया, और विपिन बैंसला को पार्टी के संगठनात्मक कार्यों को मजबूती से चलाने की जिम्मेदारी दी गई है।
इस अवसर पर विपिन बैंसला ने पार्टी नेतृत्व का धन्यवाद किया और कहा कि उन्हें पलवल जिले में पार्टी को और मजबूत करने के लिए जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे वह पूरी ईमानदारी और मेहनत से निभाएंगे। बैंसला ने कहा कि उनका उद्देश्य पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर भाजपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना है पार्टी को और भी मजबूती से आगे बढ़ाना है।
पलवल जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं में विपिन बैंसला की नियुक्ति को लेकर खुशी का माहौल है। बैंसला ने इस जिले में पार्टी के विस्तार और संगठनात्मक कामों पर जोर देने की बात कही। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को हर स्तर पर सक्रिय और सजग बनाए रखना उनकी प्राथमिकता होगी।
विपिन बैंसला के इस नए पद पर नियुक्त होने से भाजपा कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है और यह माना जा रहा है कि उनका नेतृत्व पलवल में पार्टी के लिए और भी महत्वपूर्ण साबित होगा।
इस बीच, खेल मंत्री गौरव गौतम ने विपिन बैंसला को भाजपा पलवल जिलाध्यक्ष बनने पर बधाई दी। उन्होंने बैंसला की नेतृत्व क्षमता पर विश्वास जताते हुए कहा कि वह पलवल जिले में भाजपा की स्थिति को और सुदृढ़ करेंगे। गौतम ने बैंसला के नेतृत्व में पार्टी को नई ऊँचाइयों तक पहुंचने की शुभकामनाएं दीं
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग