भाजपा ने जनादेश के साथ विश्वासघात किया, जम्मू-कश्मीर को तत्काल राज्य का दर्जा बहाल किया जाए: कांग्रेस
- Admin Admin
- Apr 05, 2025

जम्मू, 5 अप्रैल (हि.स.)। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और सुचेतगढ़ के डीडीसी सदस्य तरनजीत सिंह टोनी ने जम्मू-कश्मीर में लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार का अनादर करने का भाजपा पर आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि जम्मू-कश्मीर में लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार होने के बावजूद,महत्वपूर्ण निर्णय एक अनिर्वाचित नौकरशाही व्यवस्था द्वारा प्रभावित होते रहते हैं जो निर्वाचित प्रतिनिधियों के अधिकार को कमजोर करते हैं।
शनिवार को यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि दोहरी शक्ति संरचना, जहां नौकरशाह निर्वाचित सरकार के समानांतर काम करते हैं । लोकतंत्र का अपमान और लोगों के जनादेश के साथ विश्वासघात है। उन्होंने कहा लोगों द्वारा चुनी गई सरकार के पास उनके हित में निर्णय लेने का एकमात्र अधिकार होना चाहिए। हालांकि भाजपा ने यह सुनिश्चित किया है कि नौकरशाही हस्तक्षेप जारी रहे, जिससे प्रमुख नीतिगत मामलों में निर्वाचित सरकार अप्रभावी हो गई है। बिगड़ती कानून व्यवस्था पर गहरी चिंता जताते हुए टोनी ने कहा कि मजबूत राजनीतिक नेतृत्व के अभाव में अपराध, भ्रष्टाचार और प्रशासनिक अक्षमता बढ़ रही है। सुरक्षा और विकास संबंधी मुद्दों को प्रभावी ढंग से संभालने के लिए महत्वपूर्ण पदों पर सक्षम अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित करके शासन को सुव्यवस्थित करने की तत्काल आवश्यकता है।
टोनी ने भाजपा पर पूर्ण राज्य का दर्जा देने के झूठे वादों के साथ जम्मू-कश्मीर के लोगों की पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा भाजपा ने कई वर्षों से राज्य के मुद्दे का इस्तेमाल चुनावी हथकंडे के तौर पर किया है। जम्मू-कश्मीर के लोगों ने अपना सही दर्जा वापस पाने की उम्मीद के साथ वोट दिया लेकिन भाजपा ने उन्हें हर कदम पर धोखा दिया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने मांग की कि केंद्र सरकार को लोकतांत्रिक जनादेश का सम्मान करना चाहिए और जम्मू-कश्मीर के पूर्ण राज्य का दर्जा तुरंत बहाल करना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि निर्वाचित सरकार नौकरशाही के प्रभुत्व के बिना काम करे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा