भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को लेकर दबलैहड़ में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन
- Neha Gupta
- May 21, 2025

जम्मू, 21 मई ।
सुचेतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जिलाध्यक्ष रिन्कु चौधरी की अध्यक्षता में भाजपा दबलैहड़ रठाना मंडल के प्रधान देवी दित्ता नीटा की अगुवाई में एक भव्य तिरंगा रैली निकाली गई।
भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता और सैनिकों के अदम्य साहस को सम्मानित करने के उद्देश्य से निकाली गई । इस यात्रा में स्थानीय विधायक प्रोफेसर गारू राम भगत मुख्य तौर पर मौजूद रहे जबकि बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता के साथ साथ हायर सेकेंडरी स्कूल दबलैहड़ के विर्धार्थयों ने भी शिरकत करते हुए जहां पूरे जोश और उत्साह के साथ भारतीय सेना जिंदाबाद, भारत माता की जय, वंदे मातरम का जयघोष किया, वहीं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर खुशी जताते हुए भारतीय सैनिकों के पराक्रम एवं शौर्य को सलाम भी किया।
अपने संबोधन में प्रोफेसर गारू राम भगत ने कहा कि गत 22 अप्रैल को पाकिस्तान के आतंकवादियों ने कश्मीर के पहलगाम में धर्म पूछ कर भारत के निर्दोष नागरिकों की जान ली है। इसी के विरोध में भाजपा देश के साथ जम्मू-कश्मीर प्रदेश भर में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही है। इन यात्राओं का उद्देश्य आतंकवाद के खिलाफ सफल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए सेना का आभार व्यक्त किया जा रहा है। वहीं जिला अध्यक्ष रिन्कु चौधरी ने कहा कि भाजपा सिटिजन फॉर नेशनल सिक्यूरिटी को लेकर ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत हम सब देश के सशस्त्र बलों की वीरता के लिए उनके प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करने हेतु जिला जम्मू बार्डर के विभिन्न ब्लॉकों में तिरंगा शौर्य यात्रा का आयोजन करवा रहे हैं।
उन्हाेंने कहा कि आज पूरे विश्व ने देखा है किस तरह से ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर स्टीक हमले करते हुए उनको करारा जवाब देते हुए आतंकवादियों का सफाया किया है। हमें अपनी सेना पर गर्व है जिनकी वजह से हमारे देश के नागरिक सुरक्षित हैं।
---------------



