नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आआपा) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने रविवार को गांधीनगर की झुग्गी-बस्तियों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पंद्रह दिन में सैंकड़ों झग्गियों को तोड़ने के लिए भिजवाए गए नोटिस और उससे प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने भरोसा दिया कि किसी भी हालत में अरविंद केजरीवाल और आआपा इन झुग्गियों को टूटने नहीं देगी।
उन्होंने कहा कि ये लोग 80-90 साल से यहां रह रहे हैं, किसी के घर में शादी है, किसी महिला का पति नहीं है, अब ये कहां जाएंगे। भाजपा वालों में इंसानियत नहीं बची है। इन्होंने केजरीवाल को जेल में डाला था ताकि वो गरीबों के लिए ना लड़ पाएं, लेकिन वो बाहर आ गए हैं और गरीबों की लड़ाई लड़ेंगे। केजरीवाल के रहते एक भी झुग्गी नहीं टूटेगी।
सिसोदिया ने कहा कि यहां लोगों ने अपनी दो-तीन पीढ़ियां बिताई हैं। कई बच्चे कह रहे हैं आपके स्कूलों में पढ़ते हैं, अब हम कैसे पढ़ेंगे। भाजपा ने इन झुग्गीवालों को 15 दिन में यह इलाका खाली करने का नोटिस दिलवाया है। भाजपा यह नहीं सोचती कि ये गरीब लोग 80-90 साल से यहां रह रहे हैं। अंत में उन्होंने कहा कि हम पूरी शिद्दत से इसके खिलाफ लड़ेंगे और इन झुग्गियों को टूटने नहीं देंगे, यह केजरीवाल का वादा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी