फरीदाबाद : बाइक की टक्कर से कार में लगी आग,  ड्राइवर निकलकर भागा

फरीदाबाद, 2 दिसंबर (हि.स.)। रविवार रात दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड पर बाइक की टक्कर से कार में आग लग गई। ड्राइवर आग लगते ही तुरंत कार से बाहर आ गया, जिससे उसकी जान बच गई। हालांकि, कार की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गया। घटना के बाद कार का ड्राइवर वहां से भाग गया। हादसा सेक्टर 8 से सेक्टर 12 जाने वाली रोड पर हुआ। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आग लगने से कार पूरी तरह जल गई। बाद में फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

घटना के चश्मदीद शानू ने बताया कि एक क्रेटा कार सर्विस लाइन के ग्रिल से टकराते हुए बाइक से टकरा गई। इसके बाद बाइक को घसीटा और कार आगे जाकर घूम गई। तभी बाइक की टंकी से पेट्रोल निकला और कार में आग लग गई। उससे पहले कार का ड्राइवर बाहर निकल चुका गया था। टक्कर के 5 मिनट बाद एक व्यक्ति बाइक पर आया और कार के ड्राइवर को अपने साथ बाइक पर बैठाकर लेकर चला गया। कार में आग लगने के बाद आसपास के लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। करीब 20 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची। तब तक आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया था। हालांकि कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया। कार की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति को भी चोट लगी थी। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। देखने में ऐसा लग रहा था कि क्रेटा का ड्राइवर नशे में था, तभी उसने बाइक को टक्कर मारी। आग लगने के बाद वह मौके से चलता बना। सेक्टर 8 चौकी इंचार्ज नरेंद्र सिंह ने बताया कि रात करीब 8:15 पर ये हादसा हुआ है। टक्कर के बाद बाइक क्रेटा कार के नीचे फंस गई और स्पार्किंग की वजह से कार में आग लगी। फिलहाल कार मलिक कहां का है उसका क्या नाम है ये सब पता नहीं चल पाया है। कार ने जिस बाइक में टक्कर मारी उस बाइक पर दो युवक सवार थे जिसमें से एक का नाम बॉबी है और दूसरे का नाम अनुज है। दोनों युवकों को चौकी में बुलाकर पूछताछ की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर