भाजपा ने किया 11 साल बेमिसाल कार्यक्रम का आगाज

कटिहार, 07 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज राय की अध्यक्षता में भाजपा जिला कार्यालय में 11 साल बेमिसाल कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित की गई। शनिवार को आयोजित इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री राकेश सिंह शामिल हुए।

कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्र पर पुष्पांजलि एवं वंदे मातरम के साथ किया गया। जिला अध्यक्ष मनोज राय ने मुख्य अतिथि राकेश सिंह का अंगवस्त्र एवं पुष्प देकर स्वागत किया।

प्रदेश महामंत्री राकेश सिंह ने कहा कि भाजपा केंद्र सरकार की 11 साल के कार्यों को जिला से प्रखंड और प्रखंड से पंचायत और पंचायत से टोला मोहल्ला तक ले जाने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रखंड स्तर पर सभा एवं पंचायत में चौपाल लगाकर सरकार की योजनाओं को बताने का कार्य करेगी। साथ ही 70 साल से ऊपर के लोगों का आयुष्मान कार्ड भी पंचायत स्तर पर बनाया जाएगा।

जिला अध्यक्ष मनोज राय ने कहा कि संगठन द्वारा जो कार्य दिया गया है, उसके लिए कमेटी बना ली गई है। जिला से और प्रखंड स्तर पर इस कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है। कार्यक्रम के संयोजक टोली बनाकर प्रखंड, पंचायत एवं टोला में कार्यक्रम को सफल बनाने का कार्य करेगी।

इस अवसर पर प्राणपुर विधायक निशा सिंह, कोढा विधायक कविता पासवान, महापौर उषा देवी अग्रवाल, पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी, पूर्व जिला अध्यक्ष लक्खी प्रसाद महतो सहित ढाई सौ की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

   

सम्बंधित खबर