हरियाणा में जींद के अस्पताल में शवों को चूहों द्वारा कुतरने की घटना का एनएचआरसी ने लिया स्वत: संज्ञान, जवाब तलब

नई दिल्ली, 1 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने हरियाणा में जींद के नरवाना नागरिक अस्पताल में रखे शवों को चूहों द्वारा कुतरने की घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य के मुख्य सचिव से 15 दिनों के भीतर जवाब तलब किया है।

आयोग ने कहा कि राज्य में यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हुई है। 12 नवंबर की मीडिया रिपोर्ट्स में अस्पताल के अधिकारियों ने दावा किया था कि अस्पताल के मुर्दाघर के फ्रीजर में दिक्कत होने के कारण उससे संबंधित कंपनी से मरम्मत की शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद फ्रीजर में चूहों के प्रवेश को रोकने के लिए अस्थाई जाली भी लगाई गई थी।

आयोग ने कहा कि अगर ये मीडिया रिपोर्ट सही हैं तो यह मानवाधिकार के उल्लंघन का गंभीर मुद्दा है।

आयोग ने हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर 15 दिन के भीतर विस्तृत जवाब दाखिल करने को कहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

   

सम्बंधित खबर