सपा के पोस्टर को लेकर भाजपाइयों ने जताई नाराजगी, अखिलेश यादव के खिलाफ की नारेबाजी

कानपुर, 30 अप्रैल (हि.स.)। समाजवादी पार्टी की होर्डिंग्स में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की आधी तस्वीर काटकर उस हिस्से में अखिलेश यादव की तस्वीर लगाये जाने पर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश भर में सभी जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन कर विराेध जताया। इसी क्रम में जनपद में भी नानाराव पार्क में भाजपा की तरफ से धरना प्रदर्शन किया गया और अखिलेश यादव मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।

महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा कि यह सपा की दूषित मानसिकता है। बाबा साहब का जिस तरह से इन लोगों ने अपमान किया है, इसको देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी और समय आने पर इसका करारा जवाब देगी। यह वही देश है जहां पर बाबा साहब को भगवान का दर्जा दिया जाता है, तो वहीं सपाइयाें बाबा साहब की आधी फाेटाे काटकर उसमें सपा मुखिया की फोटो लगाकर उनका अपमान किया है।

खुद पार्टी के नेता बाबा साहब का पहले भी अपमान कर चुके हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी सरकार में बाबा साहब के नाम पर बने मेडिकल कॉलेज और बाबा साहब की पत्नी रमाबाई अंबेडकर के नाम से बने जिले कानपुर देहात का नाम हटाया था। इसीलिए हम न्याय पालिका से चाहते हैं कि पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

   

सम्बंधित खबर