भाजपा राजौरी में नए संगठनात्मक जोश के साथ सुशासन दिवस के लिए तैयार
- Neha Gupta
- Dec 11, 2025

राजौरी, 11 दिसंबर ।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जम्मू-कश्मीर भाजपा महासचिव (संगठन) अशोक कौल की अध्यक्षता में एक प्रमुख जिला-स्तरीय बैठक के साथ राजौरी में अपनी गहन संगठनात्मक पहुंच जारी रखी।
बैठक में जिला पदाधिकारी, मोर्चा अध्यक्ष, मोर्चा प्रभारी, मंडल प्रतिनिधि और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक को विबोध गुप्ता, प्रभारी मुनीश शर्मा, जिला अध्यक्ष राजौरी देव राज शर्मा और सहप्रभारी सूरज सिंह ने भी संबोधित किया। बैठक को संबोधित करते हुए अशोक कौल ने राजौरी जिले में भाजपा की जमीनी स्तर पर पकड़ को और गहरा करने के उद्देश्य से एक व्यापक रोडमैप की रूपरेखा तैयार की।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पार्टी की असली ताकत उसके अनुशासित और समर्पित कैडर सिस्टम से आती है जो लगातार जारी है
---------------



