भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों की दुर्दशा पर भाजपा का प्रशासन पर निशाना

भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों की दुर्दशा पर भाजपा का प्रशासन पर निशाना


जम्मू, 16 सितंबर । भाजपा प्रवक्ता एवं जम्मू की पूर्व डिप्टी मेयर एडवोकेट पूर्णिमा शर्मा ने हाल ही में हुई भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति पर गंभीर चिंता जताते हुए प्रशासन और विशेष रूप से नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के उस बयान पर भी सवाल उठाया जिसमें उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से राष्ट्रीय राजमार्ग राज्य को सौंपने की मांग की थी। शर्मा ने कहा, मुख्यमंत्री को पहले उन गलियों, यूटी सड़कों और संपर्क मार्गों की सुध लेनी चाहिए जो उनकी सरकार के अधीन हैं। बाढ़ के हफ्तों बाद भी बहाली का कार्य अधूरा है।

उन्होंने सर्कुलर रोड और आसपास की बस्तियों से भूस्खलन का मलबा समय पर न हटाने पर नाराजगी जताई। उनका कहना था कि लंबे समय से मौसम साफ रहने के बावजूद सड़क एकतरफा यातायात तक सीमित है, जिससे रोजाना जाम लग रहा है और आम जनता परेशान है। शर्मा ने यह भी कहा कि कई घरों और मोहल्लों में 26 अगस्त की बरसात के बाद से ही मलबा और कीचड़ जमा है। पूजा स्थलों पर भी मलबा पड़ा हुआ है, जिसके कारण धार्मिक गतिविधियां बाधित हैं। छोटे बच्चे तक नंगे हाथों से मलबा हटाने को मजबूर हैं, जो संक्रमण और बीमारियों का कारण बन सकता है।

प्रवक्ता ने जम्मू नगर निगम और लोक निर्माण विभाग को भी कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि उन्हें राहत और बहाली का काम तत्काल तेज करना चाहिए। उन्होंने प्रभावित बस्तियों में विशेष सफाई अभियान चलाने और पूजा स्थलों व सामुदायिक स्थानों की प्राथमिकता के आधार पर बहाली की मांग की। स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन की निष्क्रियता पर नाराजगी जताई और कहा कि बार-बार अपील करने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने सरकार से तत्काल सड़क बहाली, मलबा हटाने और स्वास्थ्य सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित करने की मांग की।

   

सम्बंधित खबर