स्टोर में लगी आग,युवक का जला शव बरामद

हरिद्वार, 3 दिसंबर (हि.स.)। सिडकुल थाना क्षेत्र के रोशनाबाद में एक देशी शराब के खाली स्टोर में आग लगने से एक युवक की जिंदा जलकर मौत हो गई। पुलिस ने मौके से शव बरामद कर लिया है और मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। यह घटना रोशनाबाद सिडकुल क्षेत्र की है।

प्रत्यक्षदर्शी अशोक ने पुलिस को बताया कि आग लगने के समय एक युवक स्टोर के अंदर सोया हुआ था। आग इतनी तेजी से फैली कि उसे बचाने का मौका नहीं मिला और वह बुरी तरह जल गया। सूचना मिलते ही सिडकुल पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग की मदद से आग पर काबू पाया गया। इसके बाद पुलिस ने स्टोर के अंदर से बुरी तरह जले हुए एक युवक का शव बरामद किया।

सिडकुल थाना प्रभारी नितेश शर्मा के अनुसार, रोशनाबाद सिडकुल में स्थित देशी शराब का एक खाली स्टोर था, जिसका उपयोग अब नहीं किया जा रहा था। स्थानीय लोगों के मुताबिक, कुछ बेघर लोग अक्सर रात में इस खाली स्टोर में सो जाते थे। इस स्टोर में शराब के खाली गत्ते भी रखे हुए थे। मृतक युवक की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आस-पास के क्षेत्रों में गुमशुदगी की शिकायतों और अन्य माध्यमों से मृतक की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर