बीटीआर चुनाव में अकेले उतरेगी भाजपा, सभी 40 सीटों पर लड़ेगी चुनाव: मुख्यमंत्री

उदालगुरी (असम), 02 अगस्त (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने शनिवार को उदालगुरी के मुदैबाड़ी में आयोजित ‘विजय संकल्प सभा’ के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्पष्ट किया कि आगामी बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन (बीटीआर) चुनाव में भाजपा किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेगी और सभी 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, “इस बार बीटीआर में हम पूरी तरह अकेले चुनाव लड़ रहे हैं। न कोई गठबंधन, न कोई समायोजन। हर सीट पर भाजपा प्रत्याशी मैदान में होंगे।”

बीटीआर में बीते पांच वर्षों में स्थापित शांति का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि अब क्षेत्रीय विकास पर ध्यान केंद्रित करने का समय आ गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भाजपा की किसी से दुश्मनी नहीं है। “यूपीपीएल और बीपीएफ हमारे दुश्मन नहीं हैं, लेकिन भाजपा इस चुनाव में पूरी गंभीरता से और बिना किसी बाहरी समर्थन के उतर रही है।”

सामाजिक समरसता की अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “हिंदू, मुसलमान और ईसाई – सभी को मिलकर अपने असली विरोधियों की पहचान करनी होगी। तभी बीटीआर और असम आगे बढ़ पाएंगे।”

उन्होंने समावेशी शासन व्यवस्था की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि बीटीआर की हर जाति और समुदाय को राज्य में प्रथम श्रेणी के नागरिक के रूप में समान अधिकार, अवसर और संसाधन मिलना चाहिए।

विकास कार्यों की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि कलाइगांव में 33 करोड़ रुपये की लागत से एक सरकारी कॉलेज का निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी खुलासा किया कि राज्य सरकार अगले पांच वर्षों में बीटीआर में एक भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) स्थापित करने पर विचार कर रही है। यह क्षेत्र को शैक्षणिक और बुनियादी ढांचे के लिहाज से नया आयाम देगा।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर