लोकतंत्र की मजबूती की बुनियाद है एसआईआर अभियान : केशव प्रसाद मौर्य
- Admin Admin
- Dec 06, 2025
- एसआईआर की उच्चस्तरीय समीक्षा, बूथ स्तर तक घर-घर संपर्क के निर्देश
मीरजापुर, 06 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि एक भी पात्र मतदाता का नाम अगर मतदाता सूची से छूट गया तो यह सीधे तौर पर लोकतंत्र के साथ अन्याय होगा। ऐसे में एक भी मतदाता नहीं छूटना चाहिए। मीरजापुर दौरे पर आए उप मुख्यमंत्री ने मतदाता गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की समीक्षा की और स्पष्ट निर्देश दिए कि हर बूथ पर शत-प्रतिशत शुद्ध और अपडेटेड मतदाता सूची तैयार की जाए।
बरौंधा कचार स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर शनिवार को हुई बैठक में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश के 12 राज्यों के साथ उत्तर प्रदेश में भी एसआईआर अभियान व्यापक स्तर पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि यह अभियान लोकतंत्र की मजबूती की बुनियाद है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि मीरजापुर जिले में अधिकांश बूथों पर मतदाता गहन पुनरीक्षण का कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है, जो एक सकारात्मक संकेत है। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि जिन बूथों पर अभी शत-प्रतिशत कार्य पूरा नहीं हो पाया है, वहां बीएलए-2, बूथ अध्यक्ष, बूथ प्रवासी और वरिष्ठ पदाधिकारी मिलकर घर-घर संपर्क के माध्यम से छूटे हुए मतदाताओं का नाम सूची में जुड़वाएं। बैठक का शुभारंभ उप मुख्यमंत्री ने पं. दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के चित्रों पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया। डॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई।
बीएलओ और बीएलए-2 की भूमिका की सराहना
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बीएलओ और बीएलए-2 लोकतंत्र के जमीनी सिपाही हैं, जो मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने सभी बूथों पर कार्यरत बीएलए-2 कार्यकर्ताओं का विशेष आभार व्यक्त करते हुए अभियान में और तेजी लाने का आह्वान किया।
शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा कराने का भरोसा
भाजपा की काशी क्षेत्र की उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी सरोज कुशवाहा ने भरोसा दिलाया कि जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह के नेतृत्व में मीरजापुर जिले में एसआईआर का लक्ष्य शत-प्रतिशत हर हाल में पूरा कराया जाएगा। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन जिला महामंत्री रवि शंकर पांडेय ने किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



