हिंदुओं पर अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में कठुआ में भाजपाइयों ने मेहराज का पुतला जलाया

कठुआ 21 मार्च (हि.स.)। डोडा विधायक मेहराज मलिक द्वारा की गई हिंदुओं के खिलाफ अपमानजनक गैरकानूनी और आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ कठुआ में भाजपा युवा नेताओं ने विधायक मेहराज मलिक का पुतला जलाकर रोष व्यक्त किया और कठुआ पुलिस थाना में औपचारिक रूप से शिकायत दर्ज करवाई।

जिला महासचिव राजेश मेहता के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुखर्जी चैक कठुआ में डोडा विधायक मेहराज मलिक के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और पुतला जलाया। उन्होंने मांग की कि विधायक मेहराज मलिक इस्तीफा दें क्योंकि उन्होंने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में और विधानसभा के बाहर हिंदू धर्म के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है। भाजपा युवा नेताओं में राजेश मेहता, रणजीत सिंह पठानिया सहित अन्य ने डोडा विधायक मेहराज मलिक को सीधे तौर पर चेतावनी देते हुए कहा कि जिस प्रकार उन्होंने शराब को लेकर हिंदुओं पर जो टिप्पणी की है वह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि जब भी कभी मेहराज मलिक कठुआ आएगा तो उसे काली सहाई, काले झंडे जैसे विरोध का सामना करना पड़ेगा। वहीं उन्होंने विधानसभा स्पीकर से अपील की कि ऐसे विधायक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और उसकी विधानसभा सदस्यता को रद्द किया जाए, जो आपसी भाईचारे को खराब करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने विधायक पर नशा करके विधानसभा में जाने के भी आरोप लगाए हैं और प्रदेश के एलजी से भी अपील की कि सदन में जाने से पहले मेहराज मलिक की मेडिकल जांच की जाए। प्रदर्शन के बाद भाजपा युवा नेता कठुआ थाना में पहुंचे और विधायक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता धारा 153 ए और धारा 295 ए की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करने के लिए लिखित में शिकायत दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

   

सम्बंधित खबर