
देवरिया, 11 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा के तत्वाधान में शहर के धनराज वाटिका में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एकदूसरे को अबीर गुलाल लगाकर और फूल बरसाकर होली की शुभकामनाएं दी । गोरखपुर से आए दूरदर्शन के कलाकारों ने होली के गीतों पर शमा बांध दिया, होली के गीतों पर कार्यकर्ता ओ ने मंगलवार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर विधायक डा . शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि प्रेम, उल्लास और आपसी भाईचारे का त्यौहार हैं। होली, इस दिन सभी गिले शिकवे मिटाकर एकता का संदेश देती है होली । जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक हैं। होली सनातन धर्म में बसंत महीने का बड़ा ही महत्व होता हैं।- इस मौसम में मानव से लेकर पशु पक्षी और पेड़ पौधे भी एक नए उमंग से भर जाते हैं । विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने कहा कि रंग और गुलाल का ये त्यौहार सभी के जीवन में एक नए उत्साह का संचार करता है पूरा क्षेत्र फगुआ के गीतों से झूम उठता है । सभी जनप्रतिनिधियों ने जनपदवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं ।इस दौरान जिला उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा, श्रीनिवास मणि, भाजपा नेता छठेलाल निगम, प्रदीप मदेशिया, अजय शाही, अजय कुमार दुबे, नीरज शाही, रमेश वर्मा, गोविंद चौरसिया, विपिन यादव, रंजीत सिंह, दुर्गेश नाथ त्रिपाठी, बजरंगी मणि, नित्यानंद पांडे, वीरेंद्र सिंह, सुधीर श्रीवास्तव, भारती शर्मा, सरिता पांडे, आराधना पांडे, निशा रहीं ।
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक