
गुवाहाटी, 6 अप्रैल (हि.स.)। रविवार को भारतीय जनता पार्टी के हेंगेराबाड़ी स्थित गुवाहाटी महानगर जिला कार्यालय में पार्टी का 46वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष तपन चन्द्र दास ने पार्टी ध्वज फहराकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए एक विशेष दिन है, क्योंकि 1980 में ठीक इसी दिन देश के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के सशक्त नेतृत्व में राष्ट्रचेतना को जागृत करने के संकल्प के साथ पार्टी की नींव रखी गई थी।
उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों से उबरकर आज हम सभी कार्यकर्ता पार्टी की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त कर रहे हैं। इसलिए हमें निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में इस दिन यह संकल्प लेना चाहिए कि पार्टी द्वारा दिए गए प्रत्येक दायित्व को हम पूरी जिम्मेदारी से निभाएंगे।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा गुवाहाटी महानगर जिला के अंतर्गत आने वाले 8 मोर्चों की संयुक्त पहल से ‘मोर्चा मिलन’ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश