मुंबई, 28 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को नांदेड़ जिले में निकाय चुनावों में खड़े पार्टी उम्मीदवारों के लिए जोरदार प्रचार किया। उन्होंने कहा कि यहां सभी उम्मीदवार विजयी होंगे और भाजपा का झंडा लहराएगा। हमने एक डेवलपमेंट ब्लूप्रिंट तैयार किया है, जिसके माध्यम से क्षेत्र का विकास किया जाएगा।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने नांदेड़ के लोहा और कंधार में आयोजित विजय संकल्प सभा को संबोधित किया। इस अवसर मंत्री पंकजा मुंडे और पार्टी सांसद अशोक चव्हाण सहित वरिष्ठ नेता मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि निकाय चुनावों में बीजेपी की शानदार जीत होगी। नांदेड़ ज़िले में मुखेड़ शहर की सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव हो, अंडरग्राउंड सीवर स्कीम का प्रस्ताव हो या एमआईडीसी का मुद्दा हो, इन सभी मुद्दों को हल करना आपके देवभाऊ की ज़िम्मेदारी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार से धर्माबाद और उमरी के लोगों को जो कुछ भी चाहिए, उस काम को पूरा करके हम आपके भरोसे के लायक बनेंगे. हम एक डेवलपमेंट ब्लूप्रिंट के ज़रिए लोहा और कंधार में विकास लाना चाहते हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि लोहा और कंधार के लोग विधानसभा चुनाव की तरह भरपूर आशीर्वाद देंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार



