सोलापुर में दो स्कूली छात्राओं की मौत, एक की हालत गंभीर

मुंबई, 5 अप्रैल (हि.स.)। सोलापुर के बाबू जगजीवनराम झुग्गी बस्ती में दूषित पानी के कारण दो स्कूली छात्राओं की मौत हो गई, जबकि एक छात्रा की हालत गंभीर है। इस घटना से इलाके में हडक़ंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने दूषित पानी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। भाजपा विधायक देवेंद्र कोठे और नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त रवि पवार ने शनिवार को इलाके का दौरा किया और दुषित पानी की आपूर्ति के लिए जिम्मेदार कर्मकारियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

स्थानीय नागरिकों ने अतिरिक्त आयुक्त रवि पवार को बताया कि इस क्षेत्र में पिछले कई दिनों से दूषित पानी की आपूर्ति की जा रही है। इसी वजह से लोग बीमार पड़ रहे हैं। दूषित पानी की वजह से ही भाग्यश्री म्हेत्रे (16) और जिया महादेव म्हेत्रे (16) की शुक्रवार को मौत हो गई, जबकि जयश्री महादेच म्हेत्रे (18) की हालत गंभीर है। नागरिकों ने इलाके में हो रही दुषित जलापूर्ति व्यवस्था को सुधारने और लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की, जिसे आयुक्त ने तत्काल मान लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर