![](/Content/PostImages/DssImages.png)
बंगाईगांव (असम), 09 फरवरी (हि.स.)। बंगाईगांव रिफाइनरी के आरसीसी सभागार में बीती रात सुधांशु फिरदौस द्वारा रचित नाटक 'कथा' का मंचन 'द फैक्ट आर्ट एंड कल्चरल सोसाइटी, बेगूसराय' द्वारा किया गया, जिसका निर्देशन प्रवीण कुमार गुंजन, निदेशक, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, वाराणसी केंद्र ने किया। 'प्रेम और पानी' को केन्द्र में रखकर नाटक 'कथा' की रचना की गई। यह नाटक भारतीय समाज व व्यवस्था के दोहरे चरित्र पर तीखे सवाल करता है। नाटक दल के कलाकारों के द्वारा शानदार प्रस्तुति ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया और बार-बार तालियां बजाने को मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम में बंगाईगांव रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक एवं प्रमुख नयन कुमार बरुवा, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी सेवा) मिहिर सिंघल, महाप्रबंधक (प्रभारी मानव संसाधन) नब ज्योति दास, महा प्रबंधक (कर्मचारी सेवा) मुसुखा बोरो उपस्थित थे। यह कार्यक्रम सहायक प्रबंधक (हिंदी एवं सीएसआर) शरद कुमार की देखरेख में संपन्न हुआ। आगंतुक अतिथियों में मुख्य कारखाना प्रबंधक (बंगाईगांव रेल कारखाना) किशन सिंह थे जिन्होंने अन्य सम्मानित अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। रेलवे से आए प्रमुख व्यक्तियों में सहायक कार्मिक अधिकारी अभिमन्यु प्रसाद और वरिष्ठ व्याख्याता विनय कुमार, न्यू बंगाईगांव केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य के अलावा और भी कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।।
हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा