
पानीपत, 24 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत सीआईए थ्री पुलिस टीम ने टैंकर चालक से चोरी का 4200 लीटर एथेनॉल खरीदने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने गुरुवार को बताया कि थाना सदर में पंजाब के गांव बूटा सिंह वाला निवासी बलबीर ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि उसकी आजाद टैंकर कंपनी बनूड़ के नाम से कंपनी हैं। उसकी कंपनी में यूपी के रामपुर की सिविल लाइन निवासी जसवंत यादव पुत्र सोमपाल यादव बतौर चालक कार्यरत था।
जनवरी माह में जसवंत सिंह करनाल स्थित एचएलपीएल कंपनी से 34 हजार लीटर एथेनॉल भरकर पानीपत रिफाइनरी में गया। वहा एथोनॉल का माप हुआ तो 4200 लीटर कम पाया गया। इसके बाद जसवंत टैंकर को छोड़ कर फरार हो गया। थाना सदर में बलबीर की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि सीआईए थ्री पुलिस टीम ने बीती 15 अप्रैल को अरोपी टैंकर चालक जसवंत को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने टैंकर से चोरी किया 4200 लीटर एथेनॉल कोहंड निवासी राजू पुत्र विनोद को बेचने के बारे में बताया। सीआईए थ्री पुलिस टीम ने बुधवार को दबिश देकर आरोपी राजू को रिफाइनरी के नजदीक गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने चालक जसवंत से चोरी का एथेनॉल खरीदने के बारे में स्वीकार किया। आरोपी राजू को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जहा से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया,ताकि वारदात में प्रयुक्त पिकअप गाड़ी व खरीदा चोरीशुदा एथेनॉल बरामद किया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा