बीएसएफ त्रिपुरा फ्रंटियर ने सीमा पर तस्करी के प्रयासों को किया नाकाम

बीएसएफ त्रिपुरा फ्रंटियर द्वारा सीमा पर तस्करी के जब्त सामानों की तस्वीर।

अगरतला, 15 जनवरी (हि.स.)। बीएसएफ त्रिपुरा फ्रंटियर के सतर्क जवानों ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी के कई प्रयासों को नाकाम कर दिया। अभियान के दौरान गांजा, फेंसिडिल, चीनी और अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं जब्त की गईं, जिनकी कुल कीमत 5,21,190 रुपये आंकी गई है।

बाद में जब्त की सामग्रियों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस को बीएसएफ ने सौंप दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर