बीएसएफ त्रिपुरा ने संयुक्त अभियानों में 1.43 करोड़ रुपये मूल्य के गांजा के पौधे नष्ट किए

बीएसएफ त्रिपुरा द्वारा संयुक्त अभियानों में 1.43 करोड़ रुपये मूल्य के गांजा के पौधे नष्ट किए जाने संबंधी तस्वीर।बीएसएफ त्रिपुरा द्वारा संयुक्त अभियानों में 1.43 करोड़ रुपये मूल्य के गांजा के पौधे नष्ट किए जाने संबंधी तस्वीर।

अगरतला, 31 जनवरी (हि.स.)। बीएसएफ त्रिपुरा, पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त अभियान में त्रिपुरा के वोआंगचेड़ा, हरिहरदोला, उत्तर मनइपथार और दक्षिण कालामचौरा में करीब 95,500 परिपक्व गांजा के पौधों को नष्ट किया। जब्त किए गए गांजे की अनुमानित कीमत 1.43 करोड़ रुपये आंकी गई है।

इसके अलावा, बीएसएफ त्रिपुरा के जवानों ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर विभिन्न तस्करी प्रयासों को नाकाम करते हुए फेंसिडिल, एसकफ सिरप, गांजा, चीनी और अन्य प्रतिबंधित सामान जब्त किए, जिनकी कुल कीमत 11.28 लाख रुपये बताई गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर