सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल में शामिल होने के लिए अभाविप ने किया आह्वान
- Admin Admin
- May 06, 2025

गुवाहाटी, 06 मई (हि.स.)। हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और सीमा पार से हो रहे विभिन्न षडयंत्रों के चलते बढ़ती सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर, 7 मई को पूरे देश में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा आयोजित 'सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल' में युवकों और छात्रों को भाग लेने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने आमंत्रित किया है। यह देशव्यापी मॉक ड्रिल असामरिक और संस्थागत तैयारियों को मजबूत करने की दिशा में एक आवश्यक कदम है। इस अभ्यास में हवाई हमले की चेतावनी, साइरन परीक्षण, दुर्घटना ब्लैकआउट ड्रिल, नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए रिहर्सल, आपातकालीन स्थितियों में छात्रों और सामान्य जनता को सुरक्षा उपायों का प्रशिक्षण आदि शामिल किया गया है। इसके अतिरिक्त, रडार स्टेशन, बिजली केंद्र आदि महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को छिपाने के लिए सामरिक रूप से छलावरण तकनीकों का अभ्यास भी किया जाएगा।
अभाविप, असम का मानना है कि राष्ट्रीय सुरक्षा केवल हमारे सेना की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि, यह हर नागरिक, विशेषकर युवकों और युवतियों की भी जिम्मेदारी है। हमारे विद्यालय, महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों में जागरूकता, सतर्कता और तैयारी का प्रतीक केंद्र होना चाहिए। पूरे देश के छात्र-छात्राओं, युवकों-युवतियों और शैक्षणिक संस्थानों से इस 'मॉक ड्रिल' में पूरी उत्साह के साथ भाग लेने, प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने और एक जागरूक, अनुशासित और सुरक्षित भारत का निर्माण करने में अपनी भूमिका निभाने की अपील की गई है।
अभाविप, असम प्रदेश के सचिव हेराल्ड महन ने कहा है कि 'अभाविप ने 'सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल' का स्वागत किया है। हम सभी छात्रों, शिक्षकों और सामान्य नागरिकों को इस अभियान में पूर्ण निष्ठा और उत्साह के साथ भाग लेने के लिए आमंत्रित करते हैं और 'सुरक्षित, मजबूत और आत्मनिर्भर भारत' बनाने में उनकी भूमिका सुनिश्चित करने का अनुरोध करते हैं।
उन्होंने कहा है कि वर्तमान समय में हमारा देश भारत वर्ष आतंकवादी घटनाओं का उचित उत्तर देने में पूरी तरह सक्षम है और देश के इस आपातकालीन समय में देश के सभी नागरिकों को अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्यों के प्रति सतर्क रहना चाहिए। सरकारी अधिसूचना के अनुसार बंगाईगांव, धुबड़ी, ग्वालपारा, जोरहाट, शिवसागर, तीनसुकिया, शोणितपुर, कामरूप (मेट्रो), उत्तर लखिमपुर, दरंग, गोलाघाट, कार्बी आंगलोंग, कोकराझार और कामरूप क्षेत्र सहित राज्य के 15 जिलों में मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। लेकिन विद्यार्थी परिषद ने असम के अन्य जिलों को भी इस आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार रहने के लिए अपील की है।-----------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय