
अगरतला, 18 मार्च (हि.स.)। भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी की कोशिशों को नाकाम करने में बीएसएफ त्रिपुरा के सतर्क जवानों ने बड़ी सफलता हासिल की है। बीएसएफ के जवानों ने विभिन्न अभियानों में प्रतिबंधित सामग्रियों की तस्करी को रोकते हुए गांजा, सिगरेट और चीनी समेत कई वस्तुएं जब्त कीं।
बीएसएफ के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि बीएसएफ और अगरतला जीआरपी के संयुक्त अभियान के दौरान 2.9 किलोग्राम गांजा के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। सीमा क्षेत्र में बढ़ती तस्करी को देखते हुए सुरक्षा बलों ने निगरानी और गश्त को और कड़ा कर दिया है।
बीएसएफ के मुताबिक, तस्करी रोकने के लिए लगातार कड़े कदम उठाए जा रहे हैं और सीमा पर सख्त चौकसी बरती जा रही है। जवानों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से तस्करों के मंसूबों पर लगातार पानी फेरा जा रहा है। बीएसएफ ने स्थानीय नागरिकों से भी अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना सुरक्षा बलों को दें, ताकि तस्करी पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश