त्रिपुरा में बीएसएफ ने भारी मात्रा में तस्करी के सामान के साथ एक को दबोचा
- Admin Admin
- Feb 19, 2025

अगरतला, 19 फरवरी (हि.स.)। भारत-बांग्लादेश सीमा पर त्रिपुरा में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की तैनात टुकड़ियों ने तस्करी के कई प्रयासों को विफल कर दिये।
बीएसएफ के सूत्रों ने बुधवार को बताया है कि बीएसएफ त्रिपुरा फ्रंटियर के जवानों ने सिपाहीजाला जिले के पुतिया क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को पकड़ा। इसके अलावा, सीमा पर 12 किलोग्राम गांजा, 189 बोतल फेंसिडिल/ईस्कफ, 250 किलोग्राम चीनी और अन्य तस्करी का सामान जब्त किया, जिसकी कुल कीमत 4,16,966 रुपये आंकी गई है।
एक अन्य अभियान में, विशिष्ट इनपुट के आधार पर बीएसएफ त्रिपुरा ने पानीसागर इलाके में मवेशी तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस दौरान, तस्करी के लिए ले जाए जा रहे छह मवेशियों से भरा एक वाहन पकड़ा गया और दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया।
बीएसएफ त्रिपुरा ने सीमा पर सतर्कता बढ़ाते हुए तस्करी के खिलाफ अपने अभियान को और तेज करने का संकल्प लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश