सीमा पर बीएसएफ ने पकड़ा तीन बाइक सवार युवक

धुबुड़ी (असम), 6 जून (हि.स.)। भारत-बांग्लादेश सीमा पर असम के धुबड़ी जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने तीन बाइक सवार युवकों को उस समय पकड़ा, जब वे गूगल मैप के सहारे रास्ता तलाशते हुए सोनाहाट अंतरराष्ट्रीय व्यापार केंद्र के गेट तक पहुंच गए।

युवकों के अनुसार, वे पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले के बालाभूत जाना चाह रहे थे। लेकिन गूगल मैप पर रास्ता देखते-देखते वे पहुंच गए धुबड़ी जिले के गोलकगंज क्षेत्र स्थित भारत-बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय सीमा तक।

बीएसएफ ने तुरंत तीनों को हिरासत में लेकर गोलकगंज थाना पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ में युवकों ने बताया कि वे एएस- 01 एएफ 5157 नंबर की अपाचे बाइक से यात्रा कर रहे थे। पकड़े गए तीनों युवक धुबुड़ी जिले के मतीरचर इलाके के निवासी हैं, जिनकी पहचान महमदुल हसन, अबु तालिब और हाफिजुल रहमान के रूप में हुई है। फिलहाल गोलकगंज पुलिस तीनों से गहन पूछताछ कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर