गुप्त वृन्दावन धाम में हुआ अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन

गुप्त वृन्दावन धाम में हुआ अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन

जयपुर, 01 दिसंबर (हि.स.)। गीता जयंती के अवसर पर जयपुर के गुप्त वृन्दावन धाम में साेमवार को अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें धार्मिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित हुई। महोत्सव में जयपुर के 30 प्रमुख विद्यालयों के करीब 500 विद्यार्थियों ने भाग लेकर गीता श्लोक गायन, वैदिक वेशभूषा, शास्त्रीय नृत्य-नाटक और अन्य समूह प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

गुप्त वृन्दावन धाम के अध्यक्ष अमितासना दास ने बताया कि समारोह की मुख्य अतिथि जयपुर नगर निगम ग्रेटर की पूर्व महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर रहीं। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विशेष पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर आरजे शिवांगी (एफएम तड़का), मंजू मीणा (दूरदर्शन), ओ.पी. मोदी (ओके प्लस ग्रुप) और निर्मल दर्गड़ (ईसीएमएस) ने भी बच्चों को शुभकामनाएं दीं।

गीता जयंती के दिन एकादशी के अवसर पर पूरे दिन गीता पारायण, गीता यज्ञ, गीता दान और विशेष कीर्तन का आयोजन किया गया। साथ ही आगामी कार्यक्रमों की श्रृंखला में इंटरनेशनल गीता ओलंपियाड का भी शुभारंभ किया गया।

अमितासना दास ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव जयपुर और राजस्थान ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व के लिए गीता-आधारित शिक्षा और संस्कारों का प्रेरणास्रोत बनेगा। उन्होंने बताया कि भगवद गीता केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं है, बल्कि वह प्रकाश है जो मानव जीवन के अंधकार को दूर कर सही मार्ग दिखाता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर