त्रिपुरा में बीएसएफ ने तस्करी के प्रयासों को किया विफल

अगरतला, 16 जनवरी (हि.स.)। त्रिपुरा में भारत-बांग्लादेश सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने तस्करी के कई प्रयासों को नाकाम कर दिया। इस दौरान बीएसएफ ने 4 मवेशियों को बचाया और 350 किलोग्राम चीनी, 4.5 किलोग्राम गांजा समेत 11,84,342 रुपये मूल्य के अन्य प्रतिबंधित सामान जब्त किए। इसके अलावा, बांग्लादेशी टका 10,565 भी बरामद किए गए।

बीएसएफ के जवानों की सतर्कता ने सीमा पर तस्करी गतिविधियों पर एक बार फिर प्रभावी रोक लगाई है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर