राज्यपाल आचार्य ने तेजपुर के ऐतिहासिक महाभैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की
- Admin Admin
- Dec 28, 2024
तेजपुर, 28 दिसंबर (हि.स.)। शोणितपुर जिले के तीन दिवसीय भ्रमण के अंतिम दिन राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने शनिवार की सुबह-सुबह महाभैरव मंदिर में भगवान महादेव के आशीर्वाद के लिए पूजा-अर्चना की और राज्य के समग्र कल्याण की कामना की।
राज्यपाल ने राज्यवासियों को आगामी नववर्ष की शुभकामनाएं भी दी। दोपहर में राज्यपाल ने जिलाधिकारी कार्यालय में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया और अपने भ्रमण कार्यक्रम का समापन किया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश