बीएसएफ ने पकड़े गये तीन बांग्लादेशी नागरिकों को बीजीबी को सौंपा
- Admin Admin
- Jun 17, 2025

उत्तर दिनाजपुर, 17 जून (हि. स.)। उत्तर बंगाल फ्रंटियर के रायगंज सेक्टर के अंतर्गत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सतर्क जवानों ने मंगलवार को भारत-बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ करते तीन बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है। जिसके बाद तीनों को बीएसएफ ने सद्भावना के तौर पर बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) को सौंप दिया। बीएसएफ ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी।
पकड़े गए बांग्लादेशियों के नाम मोहनुर इस्लाम, मोरियम खातून और बप्पी रॉय है। तीनों को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वे बांग्लादेश से भारत में अवैध रूप से अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे। गिरफ्तार किये गए बांग्लादेशी नागरिकों को सद्भावना के तौर पर फ्लैग मीटिंग के जरिए बीजीबी को सौंप दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार