बीएसएफ की बड़ी सफलता : एक दिन में सोने की दो जब्ती, तस्करी के प्रयास नाकाम

कोलकाता, 14 नवंबर (हि.स.)। भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा में तैनात बीएसएफ (दक्षिण बंगाल सीमा) के जवानों को सोने की तस्करी रोकने में बड़ी सफलता मिली है। 13 नवंबर को बीएसएफ की 145वीं बटालियन के सतर्क जवानों ने सोने की तस्करी के दो अलग-अलग मामलों में एक भारतीय यात्री और एक ट्रक चालक को पकड़ा गया। इनसे 1049.66 ग्राम सोना बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग 79.61 लाख रुपए आंकी गई है।

पहली घटना गुरुवार सुबह 8:50 बजे की है, जब बीएसएफ के जवानों ने नियमित जांच के दौरान एक भारतीय यात्री को रोका, जो बांग्लादेश से भारत लौट रहा था। तलाशी के दौरान, यात्री के ट्रॉली बैग के स्लाइडिंग हैंडल में दो सोने की पतली तारें छिपी मिलीं।

दूसरी घटना 11:20 बजे हुई, जब बीएसएफ को एक खाली ट्रक में सोने की तस्करी होने की पुख्ता सूचना मिली थी। ट्रक की तलाशी के दौरान चालक के केबिन से पांच सोने के बिस्कुट बरामद हुए।

पूछताछ में यात्री ने बताया कि बांग्लादेश में किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे खाली ट्रॉली बैग भारत ले जाने के बदले 500 रुपए का लालच दिया था। वहीं, ट्रक चालक ने कबूल किया कि बांग्लादेश के बेनापोल में एक व्यक्ति ने उसे सोने के बिस्कुट भारत लाने के लिए 2500 रुपए दिए थे। दोनों व्यक्तियों को सोने सहित सीमा शुल्क विभाग, पेट्रापोल के हवाले कर दिया गया है।

बीएसएफ के दक्षिण बंगाल सीमान्त के जनसंपर्क अधिकारी ने जवानों के सतर्कता और साहस की सराहना करते हुए कहा कि बीएसएफ सीमा पर तस्करी गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने सीमावर्ती निवासियों से अपील की है कि अगर उनके पास तस्करी से जुड़ी कोई जानकारी हो तो बीएसएफ की 'सीमा साथी' हेल्पलाइन नंबर 14419 पर या व्हाट्सएप नंबर 9903472227 पर साझा करें। सूचना देने वाले व्यक्तियों को पुरस्कार देने के साथ उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर