बीएसएफ जवान अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं : विशेष महानिदेशक सतीश खंडारे

बीकानेर, 9 फ़रवरी (हि.स.) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के विशेष महानिदेशक पश्चिम कमान सतीश खंडारे ने रविवार काे बीकानेर में कहा कि आने वाले समय में सीमा चाैकियाें काे जाेड़ने वाले राेड का निर्माण किया जाएगा। भारत सरकार द्वारा बॉर्डर रुट राेड प्रस्ताव पारित किया गया है। जिससे आने वाले समय में सीमा पर पेट्राेलिंग करना और पहुंचना आसान हाे जाएगा। ताकि बॉर्डर पहुंचना और उसकी तरफ जाने वाला मार्ग ठीक तरह से बन जाए। अपने तीन दिवसीय दाैरे पर आए खंडारे ने पत्रकाराें से बातचीत करते हुए कहा कि पड़ाैसी मुल्क पाकिस्तान अशांति मचाना चाहता है, इसके लिए वह बार-बार काेशिश करता है। हमारी सीमा के अंदर नारकाेटिक्स, वेपन्स भेजना और अब उसने ड्राेन का नया तरीका अपनाया है लेकिन यही हमारी सबसे बड़ी चुनाैती है उससे निपटने की। उन्हाेंने बताया कि एंटी ड्राेन सिस्टम काे हमारी सीमाओं पर इंस्टाॅल किया जा रहा है। श्रीगंगानगर में इंस्टाॅल कर दिया है और जल्द ही अन्य जगहाें पर भी यह कार्य हाे जाएगा ताकि हम ड्राेन काे जाम कर सकें। एक सवाल के जवाब में उन्हाेंने बताया कि बीएसएफ बहुत ही मुस्तैदी से, अलर्टनेस के साथ पूरे प्रोफेशलिज्म के साथ देश के इंटरनेशनल बॉर्डर को गार्ड कर रहा है। किसी भी तरह से बॉर्डर सुरक्षित रहे, जवान तैनात रहे। उन्हाेंने कहा कि राजस्थान में सीमा का एरिया सेमी डेजर्ट है। सीमा पर आबादी कम है और कठिन भौगोलिक परिस्थितियां है। गर्मी में ज्यादा टेमपरेचर होता है फिर भी जवान अपनी ड्यूटी करते रहते हैं। हालांकि पानी, सड़क काे लेकर दिक्कतें भी झेलते हैं जवान। लेकिन फिर भी जवान अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं। एक अन्य सवाल के उत्तर में खंडारे ने कहा कि लोकल पुलिस से मिलकर सिविल एरिया में भी बीएसएफ निगरानी बढ़ायी गयी है। ड्रोन रिकवर किए हैं। ड्रग्स भी रिकवर की गयी हैं।इससे पहले खंडारे ने बॉर्डर क्षेत्र का जायजा लिया और जवानों से रुबरु हुए। जवानों से बातचीत करते हुए उन्होनें बताया कि बीएसएफ देश की प्रथम रक्षा पंक्ति है इसलिए हमें अलर्ट होकर ड्यूटी करने की जरुरत है। उन्होंने जवानों की हौसला अफजाई भी की। इस अवसर पर उनके साथ राजस्थान बीएसएफ फ्रंटियर के आईजी एम.एल.गर्ग, डीआईजी विदुर भारद्वाज, बीकानेर सेक्टर के डीआईजी अजय लूथरा भी मौजूद थे। ---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

   

सम्बंधित खबर