(अपडेट) देवानेर आलगा गांव में जवानों पर हमला करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज
- Admin Admin
- Mar 30, 2025

गुवाहाटी, 30 मार्च (हि.स.)। असम के दक्षिण सालामारा मनकाचर जिले के देवानेर आलगा गांव में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों पर हमला करने वालाें के खिलाफ सुखचर थाने में रविवार काे प्राथमिकी दर्ज करायी है। यह घटना शनिवार की शाम को उस समय हुई जब जवानाें ने तलाशी अभियान चलाया था।
गुवाहाटी फ्रंटियर बीएसएफ के जनसंपर्क विभाग ने आज एक बयान में बताया है कि हाटशिंगीमारी के ब्रह्मपुत्र की दुर्गम चरांचल देवानेर आलगा चर (नदी का छाड़न वाला क्षेत्र) इलाके में तलाशी अभियान चलाने गयी बीएसएफ की गुवाहाटी फ्रंटियर की टीम पर ग्रामीणों द्वारा हमला किया गया। यह हमला उस समय हुआ जब बीएसएफ के जवान तस्करी मामलाें की जांच के लिए देवानेर आलगा गांव में तलाशी अभियान चलाया था। इस दाैरान बदमाशों के एक गिरोह ने बीएसएफ की कार्रवाई के डर से जवानाें काे राेकने के चलते हमला किया था। बीएसएफ के अनुसार अभियान के दौरान आत्मरक्षात्मक गैर-घातक गोलीबारी के दौरान दो उपद्रवी घायल हुए। बदमाशों ने षडयंत्र के तहत पूर्व नियोजित हमला किया गया। बीएसएफ जवानों पर हमला करने वाले उपद्रवियों में से आठ लोगों की पहचान कर ली है। हमले के बाद बीएसएफ ने औपचारिक रूप से इस हमले में शामिल अपराधियों के खिलाफ सुखचर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार बीएसएफ के जवानाें ने देवानेर आलगा चर इलाके में एक व्यक्ति को अपने साथ ले जाने की कोशिश की, लेकिन गांव के कुछ लोगों ने इसका विरोध करते हुए बीएसएफ के कार्य में बाधा डाली और ग्रामीणों ने महिलाओं और बच्चों को आगे कर ढाल के रूप में उन्हें इस्तेमाल कर जवानाें पर हमला किया था। इसी बीच इसी बीच एक पेट्रोल बम फटने से चार महिलाएं व एक किशाेर घायल हो गये। हालांकि, बीएसएफ ने पेट्रोल बम विस्फोट की किसी तरह की जानकारी होने से इंकार किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय