आरएस पुरा सेक्टर में सीमा पार से दिखी संदिग्ध गतिविधि, बीएसएफ ने की गोलीबारी

जम्मू, 01 जनवरी (हि.स.)। नए साल की मध्यरात्रि को आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से संदिग्ध गतिविधि देखने के बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने गोलीबारी की।

सूत्रों ने बताया कि देर रात आरएस पुरा सेक्टर में बीएसएफ के सतर्क जवानों ने पाकिस्तान की ओर से संदिग्ध गतिविधि देखने पर गोलीबारी की। इस दौरान बीएसएफ के संतरी ने एक दर्जन से अधिक राउंड फायर किए। सूत्रों ने बताया कि घुसपैठ की आशंका के चलते अग्रिम क्षेत्रों में तलाशी अभियान शुरू किया गया है।----------------------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर