सांबा पुलिस ने गोवंश तस्करी के दो प्रयास विफल किए, 02 गोवंश तस्करों को गिरफ्तार किया, 11 गोवंश को बचाया

सांबा, 18 मई (हि.स.)। गोवंश तस्करों और उनके प्रचारकों के खिलाफ अपना अभियान जारी रखते हुए सांबा पुलिस ने पुलिस स्टेशन सांबा के अधिकार क्षेत्र में गोवंश तस्करी के दो प्रयासों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया है। दो गोवंश तस्करों को गिरफ्तार किया है और ग्यारह गोवंशों को गोजातीय तस्करों के चंगुल से बचाया है। गोवंश के अवैध परिवहन में प्रयुक्त वाहनों को भी जब्त कर लिया गया।

महिंद्रा बोलेरो लोड कैरियर पंजीकरण संख्या जेके02सीएन-0704 में गोवंश की तस्करी के संबंध में विश्वसनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना सांबा के थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने चेकिंग के लिए मनानू में उक्त वाहन को सफलतापूर्वक रोका। वाहन की जांच के दौरान वाहन के अंदर छह गोवंश पाए गए जो क्रूर तरीके से बंधे हुए थे और बिना किसी वैध अनुमति के अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे थे।

पुलिस स्टेशन सांबा में धारा 223 बीएनएस, 11 पीसीए अधिनियम के तहत मामला एफआईआर संख्या 143/2025 दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

एक अन्य गोवंश तस्करी की घटना में प्रभारी पीपी मानसर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने नाका मानसर में पंजीकरण संख्या जेके21एल-0245 वाले एक लोड कैरियर महिंद्रा को रोका और पांच गोवंशों को बचाया जिन्हें बिना किसी वैध अनुमति के अवैध रूप से ले जाया जा रहा था।

गोवंश तस्करों की पहचान शकील अहमद पुत्र मोहम्मद अनवर निवासी चनैनी मानसर, ककराई जिला उधमपुर और शब्बीर अहमद पुत्र जलील अहमद निवासी सुंब जिला सांबा के रूप में की गई है।

पुलिस स्टेशन सांबा में धारा 223 बीएनएस, 11 पीसीए अधिनियम के तहत मामला एफआईआर संख्या 144/2025 दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

   

सम्बंधित खबर