अगरतला, 12 जनवरी (हि.स.)। बीएसएफ त्रिपुरा के सतर्क जवानों ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित बीओपी बोल्लैतिला क्षेत्र में तस्करी की एक कोशिश को नाकाम कर दिया। जवानों ने कपड़े और दवाइयों सहित 18,62,800 रुपये के सामान को जब्त किया, जो बांग्लादेश तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था।
इसके अलावा, गैर-घातक रणनीति अपनाते हुए बीएसएफ त्रिपुरा फ्रंटियर के जवानों ने अलग-अलग अभियानों में 10 मवेशियों को बचाया और प्रतिबंधित सामान, चीनी, नशीले पदार्थ, 16,94,974 रुपये मूल्य के सामान और 8,440 टाका बांग्लादेशी मुद्रा जब्त की। यह कार्रवाई भारत-बांग्लादेश सीमा पर की गई।
बीएसएफ ने तस्करी रोकने के लिए अपनी सतर्कता और प्रयासों को जारी रखने का संकल्प लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश