मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर चला किलेबंदी टिकट चेकिंग अभियान, 326 लोगों से वसूले ₹ 1,52,635
- Admin Admin
- Dec 11, 2025
मुरादाबाद, 11 दिसम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता के निर्देशन किलेबंदी टिकट चेकिंग अभियान संचालित किया गया। इसमें 26 गाड़ियों को चेक किया गया। अभियान के दौरान बिना टिकट यात्रा के 106 केस द्वारा ₹ 57,415, अनियमित यात्रा के 217 केस द्वारा ₹ 94,120, गंदगी फैलाने का 03 केस द्वारा ₹ 1100 सहित कुल 326 केस द्वारा कुल ₹ 1,52,635 का रेल राजस्व अर्जित किया गया।
रेलवे मजिस्ट्रेट सर्वेश मिश्र की उपस्थिति में सीआईटी भावेश शर्मा सहित 19 टिकट चेकिंग स्टाफ ने 05 रेलवे सुरक्षा बल के सहयोग से मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर किलेबंदी टिकट चेकिंग अभियान के अंतर्गत गाड़ी 22419, 14673, 15011, 13257, 22490, 12317, 12040, 14311, 15005, 22454, 54391, 12036, 64566, 54396, 65304, 15652, 54308, 12407, 13152, 15933, 15910, 22355, 12369, 12358, 15128 एवं गाड़ी संख्या 15529 सहित कुल 26 गाड़ियों को चेक किया गया। अभियान के दौरान बिना टिकट यात्रा के 106 केस द्वारा ₹57,415, अनियमित यात्रा के 217 केस द्वारा ₹94,120, गंदगी फैलाने का 03 केस द्वारा ₹1100 सहित कुल 326 केस द्वारा कुल ₹ 1,52,635 का रेल राजस्व अर्जित किया गया। इसके अतिरिक्त 06 यात्रियों को किराया एवं जुर्माना नहीं देने पर अग्रिम कार्यवाही हेतु रेल मजिस्ट्रेट के सम्मुख प्रस्तुत किया गया। कोर्ट द्वारा इन 06 यात्रियों पर ₹3,940 National Family Benefit Scheme/- का जुर्माना लगाया गया।
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने कहा कि मुरादाबाद मंडल के अलग-अलग स्टेशनों तथा गाड़ियों में टिकट चेकिंग अभियान समय -समय पर संचालित किए जाते है I इसलिए कृपया प्लेटफॉर्म पर प्लेटफॉर्म टिकट या अपना रेल यात्रा टिकट लेकर ही जाएं तथा गाड़ी में बिना टिकट यात्रा न करें एवं जिस श्रेणी / दर्जा का टिकट है, उसी कोच में यात्रा करें। स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में गंदगी व धूम्रपान न करें। रेल यात्रा के दौरान किसी भी सहायता के लिए एकीकृत रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 या “RailOne“ एप के माध्यम से शीघ्र सहायता प्राप्त कर सकतें हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल



