बीएसएफ ने कदमतला परिसर में वृक्षारोपण

सिलीगुड़ी, 13 जुलाई (हि. स.)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) उत्तर बंगाल सीमांत के कदमतला ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और भावी पीढ़ियों के लिए स्थायी प्रथाओं को अपनाने के उद्देश्य से रविवार को वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया। सभी कर्मियों ने पूरे जोश और समर्पण के साथ इस कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी की। महानिरीक्षक मुकेश त्यागी ने बीएसएफ, उत्तर बंगाल सीमांत, कदमतला के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वृक्षारोपण अभियान का नेतृत्व किया।

उत्तर बंगाल सीमांत की भारतीय महिला महिला कल्याण संघ (बीडब्ल्यूडब्ल्यूए) प्रमुख अलका त्यागी और अन्य बीडब्ल्यूडब्ल्यूए सदस्यों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया और बेहतर पर्यावरण के लिए पौधे लगाए। रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मिडटाउन के सदस्यों और उनके अध्यक्ष संजय गोयल ने भी पूरे समर्पण के साथ वृक्षारोपण अभियान में भाग लिया।

बीएसएफ के महानिरीक्षक मुकेश त्यागी ने रोटरी क्लब मिडटाउन के प्रयासों की सराहना की और पर्यावरण संरक्षण के लिए बीएसएफ की अटूट प्रतिबद्धता पर बल दिया तथा भविष्य में भी ऐसी गतिविधियों के आयोजन से कर्मियों, परिवारों और समुदाय में प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी की भावना जागृत करने पर जोर दिया। बीएसएफ पर्यावरण की रक्षा और भावी पीढ़ियों के लिए स्थायी प्रथाओं को अपनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर