बीटीआर कांग्रेस ऑब्जर्वर कमेटी की बैठक उदालगुरी में आयोजित

उदालगुरी (असम), 18 फरवरी (हि.स.)। 'बीटीआर ऑब्जर्वर्स कमेटी (बीसीओसी)' की एक महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को उदालगुरी जिले में आयोजित हुई। बैठक में असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) के महासचिव गर्जन मुशाहारी, बीसीओसी सदस्य, कलीलुर रहमान, कंदर्प कलिता, उदालगुरी जिला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) प्रभारी प्रेमलाल गुंजू, उदालगुरी डीसीसी अध्यक्ष सहित जिला बीसीसी और मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।

बैठक में दो बीसीओसी जिला समन्वयकों की नियुक्ति की घोषणा की गई। साथ ही, यह निर्णय लिया गया कि बीटीआर की सभी 10 बीटीसीएलए सीटों पर पार्टी पूरी मजबूती के साथ परिषद की बैठकों में भाग लेगी। बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश और ऊर्जा का माहौल देखने को मिला, जिसका श्रेय असम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा को दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर